• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम से सीमावर्ती जिले के लोग भी आनंदित हो रहे हैं

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर मंड़ल संयोजक जनजाति कार्य विभाग/आनंदम् सहयोगी मंड़ला
स्‍थल :- Mandla
15 Mar, 2019

मण्‍डला के आनंदम् ( दुआओं का घर ) से सीमावर्ती जिले के लोग भी आनंदित हो रहे हैं । समीपवर्ती जिला-डिंडौरी ग्राम-धनगांव वि.ख.शहपुरा से तेजी कुलस्ते, कमल मरावी धनगांव, ग्राम-देवरगढ़ विकास खंड़ मेहंदवानी ,देवराज धुर्वे, मनोज धुर्वे,तीरथ सिंह उद्दे एवं अन्य लोग  अपनी आजीविका कमाने के लिए  मंड़ला में आते रहते हैं। 

इनमें दो लोग रिक्सा चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला  आए। यहॉं आने से इन्हें स्वयं के.लिए उपयोगी कपड़े तो मिलते ही हैं साथ ही बच्चों के लिए भी छोड़े-बड़ै वस्त्र मिलने पर अत्यंत खुश होते हैं.। इन्होंने दुआओं का घर की गतिविधियों से प्रभावित होकर “”डिंडौरी””में भी आनंदम् की गतिविधि प्रारंभ करने का आग्रह किया है।