• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम स्थल इंदौर में मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ निशुल्क दवाइया भी उपलब्ध

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी इंदौर
स्‍थल :- Indore
28 Feb, 2019

इस फ़रवरी माह मे गोल्डकोईन परिवार द्वारा शहर के सबसे बड़े चिकित्सालय एम॰वाय॰हॉस्पिटल में पर संचालित आनंदम स्थल पीड़ा हर वेलफेयर सहायता संस्था को 50,000 मूल्य की दवाई ग़रीब व अहसाय मरीज़ों को निशुल्क सहयोग स्वरूप प्रदान करने हेतु दी गयी l कभी कभी कुछ दवाएं ऐसी होती है जो हॉस्पिटल में उपलब्ध न होने के कारण गरीब मरीजों के परिजनों को बाजार से खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है।ऐसी बहुउपयोगी दवाइयां जिनका बाजार मूल्य लगभग 50,000 रु है गोल्डकोईन परिवार द्वारा आनंदम स्थल को उपलब्ध कराई गई। जिसकी सूची एम व्हाय के फार्मा विभाग को उपलब्ध करा निवेदन किया गया है कि निम्न दवाइयों की आवश्यकता होने पर डॉक्टर का पर्चा देख मरीजों के परिजनों को मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ निशुल्क दी जाएगी। यह पुनीत कार्य हेतु आनंदम स्थल संचालक श्री राधेश्याम साबू समन्वयक एवम आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा ने साधु वाद दिया।