संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस टीम ने शहीदों की याद में टेढ़ के हनुमान मंदिर में 41 पौधों का रोपण किया
संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस टीम ने शहीदों की याद में टेढ़ के हनुमान मंदिर में 41 पौधों का रोपण किया। हर रविवार की तरह इस रविवार सुबह संगम सेवालय की टीम ने टेढ़ के हनुमान मंदिर में जाकर वहां के पार्क के पहले खरपतवार की सफाई की फिर पेड़ो गुडाई के बाद उनमे खाद पानी डाला और फिर उन पर दवा का छिड़काव किया। संगम सेवालय के सदस्य अंजू अवस्थी के साथ संगम सेवालय की टीम ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में पार्क में 41 पेड़ लगाकर उन्हीं श्रधांजलि अर्पित की साथ ही साथ पार्क के पेड़ों का रखरखाव किया।
इस अवसर पर अंजू अवस्थी, नीरज दीक्षित, बालमुकुन्द पौराणिक, नीरज सोनी, कुसुम कश्यप, डॉ बौद्ध, स्मिता जैन,राजू गोस्वामी, नीलम पांडेय, के एन सोमन, विमला सोमन,राजेश रैकवार, अम्बरीष मिश्रा प्रोमोद, रहीस बब्बू अवस्थी , राजीव गोस्वमी, नवीन अवस्थी, संदीप पांडेय, रोशनी कुशवाहा, आरती श्रीवास ,उपस्थित रहे