बसन्त पंचमी के अवसर पर ट्री एम्बुलेंस टीम ने पीतांबर मन्दिर के पार्क में पेड़ो की देखभाल की
रविवार सुबह बसन्त पंचमी के अवसर पर ट्री एम्बुलेंस टीम न ने पीतांबर मन्दिर के पार्क में पेड़ो की देखभाल की । हर रविवार की तरह इस रविवार भी संगम सेवालय की ट्री एम्बुलेंस टीम पीतांबर मंदिर पहुंची और पहले वह पार्क में उग आए खरपतवार को साफ किया फिर पेड़ो की गुड़ाई के बाद उनमे पानी डाला गया साथ ही पेडों की छटाई भी की। ट्री एम्बुलेंस के सदस्य राजू गोस्वामी ने बताया कि हमारी टीम हर रविवार को पेड़ो की देखभाल करती है जिससे हमारा शहर ग्रीन और क्लीन रहे जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस दौरान विपिन अवस्थी,अंजू अवस्थी,स्मिता जैन ,नीलम पांडेय, नीरज दीक्षित, योगेन्द्र बुधौलिया, संजय अवस्थी,अम्बरीष मिश्रा, राजेश रैकवार, अनिल सोनी,रागी अवस्थी,प्रोमोद और रहीश उपस्थित रहे।