संगम सेवालय ने किशमगढ़ क्षेत्र के कुटिला और राईपुरा गाँव मे कपड़ो का वितरण किया
संगम सेवालय टीम ने कुटिला और राईपूरा गॉव पहुंचकर 120 जोड़ी पेंट शर्ट,30 जोड़ी सलवार सूट,200 जोड़ी बच्चों के कपड़े 40 साड़ी,200 स्वेटर का और 30 कम्बल का वितरण किया ।टीम के सदस्य अम्बरीष मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम सर्दी के मौसम में हर सप्ताह इस क्षेत्र में आकर कपड़ो का वितरण करती है। जब हम कपड़े बाँटते है तो ग्रामीणों के चेहरे पर जो खुशी दिखती है उससे हमें बहुत आनंद आता है । आज वितरण के दौरान संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी, बहादुर सिंह, के एन सोमन, विमला सोमन, अम्बरीष मिश्रा और प्रोमोद उपस्थित रहे।