स्वस्थ कैसे रहे
आज दिनांक 1/2/2019 दिन शुक्रवार को शांति कुंज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्व विद्यालय से सुश्री पूनम, शिवानी एवम अंकिता का पदार्पण ग्राम सर्री में हुआ। गायत्री शक्ति पीठ सर्री में स्वागत तिलक पुष्प से किया गया इसके उपरांत हाई स्कूल सर्री में हाई स्कूल एवम शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं को योग के मायने ओर उनसे होने वाले लाभ, मिट्टी प्रदूषण एवम वायु प्रदूषण, अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रखें, जो विषय कठिन लग रहे है उसे सरल कैसे बनाये, नशे से होने वाले नुकसान, जीवन जीने की कला एवम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अंत मे सरस्वती शिशु मंदिर में विराज मान माँ सरस्वती जी के दर्शन कर विदाई दी गई।