संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस टीम के द्वारा डिवाइडर की सफाई की गई और फिर वहां पर 21 पेड़ लगाए गए
आज संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस के द्वारा LIC आफिस के सामने से कांग्रेस कार्यालय तक के डिवाइडर ओर रोड के किनारे स्थित ग्रीन बेल्ट की सफाई की गई और वहां पहले लगाए गए पेडो में पानी खाद डाला गया इस अवसर पर विपिन अवस्थी ,डॉ कुसम कशयप, संजय दुबेदी ,श्रीराम गंगेले, नीरज दीक्षित, बुधौलिया जी ,नीलम पांडेय त्रिपाठीजी ,राजू गोस्वामी,के एन सोमन,बालमुकुंद पौराणिक ,बहादुर सिंह,रामनरेश पटेल,चुन बाद कमलेश आकाश,प्रमोद,किशोरी ओर मो रहीस उपस्थित रहे
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1