संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस टीम के द्वारा डिवाइडर की सफाई की गई और फिर वहां पर 31 पेड़ लगाए गए
संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस टीम के द्वारा आज चौबे हॉस्पिटल तिराहा से लेकर बीएड कॉलेज के सामने तक के डिवाइडर की सफाई की गई और फिर वहां पर 31 पेड़ लगाए गए इस अवसर पर संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी अंजू अवस्थी के साथ के एन सोमन ,डॉ कुसुम कश्यप, संजय अवस्थी श्रीराम गंगेले, अजय चतुर्वेदी, नीलम पांडे, डी डी तिवारी, बालमुकुंद पौराणिक ,राजेश मिश्रा,रागी अवस्थी,एंजिल अवस्थी,मो रहीस उपस्थित रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1