गुरू गोविंदसिंह स्टेडियम खंडवा पर चल रही भारतीय सेना भर्ती रैली में शामिल होने आए नौजवानों को आनंद क्लब-“जागृति” द्वारा निःशुल्क नींबू पानी रस पिलाया गया। “जागृति” क्लब द्वारा युवाओं के लिए टैगोर पार्क के पास यह व्यवस्था दिनांक 11-04-18, बुधवार सुबह की गई जिसमें लगभग २२०० से ज्यादा युवाओं को नींबू पानी रस पिलाया गया। क्लब के प्रेरक आनंदक गजेंद्र साहू, उमाशंकर उपाध्याय, सत्यम बघेलवाल, कु. कीर्ति साहू, कु. दुर्गा मालाकार, योगेश सैनी, रवि जैन, बालकृष्ण बरोले, सुशांत गुप्ता, अजय बेलसरे, सुनील लांडगे, आशीष त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य सभी सदस्यों ने इसमे अमूल्य सहयोग किया ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो :-
Video - 1