• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

3. राज्‍य आनंद संस्‍थान की भूमिका

  1. आनंद क्‍लब का पंजीयन करेगी।
  2. पंजीकृत क्‍लब के सदस्‍यों को प्रशिक्षण तथा अध्‍ययन सामग्री आन लाईन उपलब्‍ध कराएगी जो क्‍लब की गतिविधियों का आधार होगा। आनंद के विषय पर हो रहे अनुसंधान की जानकारी देगी।
  3. क्‍लब के द्वारा किए जा रहे सकारात्‍मक कार्यों का प्रचार प्रसार तथा उसे बेवसाईट ­­­­­­­­­­­­­­­­­­­www.anandsansthanmp.in पर प्रदर्शित करेगी।
  4. उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने वाले क्‍लब और आनंदकों की पहचान कर उन्‍हें राज्‍य स्‍तर पर सम्‍मानित करेगी। क्‍लब को किसी प्रकार की कोई वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध नहीं कराई जाएगी।
  5. आनंद क्‍लब के सदस्‍यों को यथा संभव प्रशिक्षित करेगी।