• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

हमारे बारे में

नागरिकों की खुशहाली एवं परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्‍यक है। सिर्फ भौतिक प्रगति व सुविधाओं से अनिवार्य रूप से प्रसन्‍न रहना संभव नहीं है। राज्‍य का पूर्ण विकास नागरिकों की मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्‍मक उन्‍नति तथा प्रसन्‍नता से ही संभव है। अत: नागरिकों को ऐसी विधियां तथा उपकरण उपलब्‍ध कराने होंगे, जो उनके लिए आनंद का कारक बनें। विकास का मापदण्‍ड मूल्‍य आधारित होने के साथ-साथ नागरिकों के आनंद ज्ञात करने वाला भी होना चाहिए। इस अवधारणा को साकार करने के लिए भौतिक प्रगति के पैमाने से आगे बढ़कर आनंद के मापकों को भी समझा जाए तथा उनको बढाने के लिए सुसंगत प्रयास किए जावे। इस उदद्देश्‍य से राज्‍य सरकार द्वारा आनंद संस्‍थान का गठन अगस्‍त 2016 में आनंद विभाग के अर्न्‍तगत किया गया।

 

विभाग के निम्‍न कार्य होंगे

  • आनन्द एवं सकुशलता को मापने के पैमानों की पहचान करना तथा उन्हें परिभाषित करना।
  • राज्य में आनन्द का प्रसार बढ़ाने की दिशा में विभिन्न विभागों के बीच समन्वयन के लिये दिशा-निर्देश तय करना।
  • आनन्द की अवधारणा का नियोजन नीति निर्धारण और क्रियान्वयन की प्रक्रिया को मुख्यधारा में लाना।
  • आनन्द की अनुभूति के लिये एक्श न प्लान एवं गतिविधियों का निर्धारण।
  • निरन्तर अन्तराल पर निर्धारित मापदण्डों पर राज्य के नागरिकों की मन:स्थिति का आंकलन करना।
  • आनन्द की स्थिति पर सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर प्रकाशित करना।
  • आनन्द के प्रसार के माध्‍यमों, उनके आंकलन के मापदण्डों में सुधार के लिये लगातार अनुसंधान करना।
  • आनन्द के विषय पर एक ज्ञान संसाधन केन्द्र के रुप में कार्य करना।

 

इन उद्धेश्यों की पूर्ति के लिए कार्यपालिक इकाई के रूप में मध्यप्रदेश शासन ने राज्य आनंद संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया। राज्य आनंद संस्थान एक स्वतंत्र पंजीयकृत सोसाईटी है जो विभाग के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कार्य करेगी।

 

 

संस्‍थान की कार्यपालन समिति
कार्यपालन समिति निम्नानुसार हैं

01 राज्य शासन द्वारा नामांकित अध्‍यक्ष
02 मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य आनंद संस्थान सदस्‍य सचिव
03 प्रमुख सचिव - योजना, खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा संस्‍कृति विभाग सदस्‍य
04 निदेशकगण, राज्य आनंद संस्थान सदस्‍य
05 अध्यक्ष द्वारा नामंकित 5 गैरशासकीय सदस्य सदस्‍य

 

पदाधिकारी

 

अध्यक्ष – सामान्‍य सभा माननीय मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश शासन
अध्यक्ष – कार्यपालन समिति श्री संजीव कुमार झा
प्रमुख सचिव, मध्‍यप्रदेश शासन,
मंत्रालय, वल्‍लभ भवन,
भोपाल - 462004
सदस्‍य सचिव - मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल  
राज्य आनंद संस्थान, भोपाल
निदेशक अनुसंधान रिक्‍त
निदेशक प्रशासन रिक्‍त
निदेशक हैप्‍पनीनेस इण्‍डेक्‍स रिक्‍त
कार्यक्रम समन्‍वयक श्री मनु दीक्षित  
राज्य आनंद संस्थान, भोपाल
कंसलटेंट डॉक्‍युमेंटेशन श्री सत्‍य प्रकाश आर्य  
राज्य आनंद संस्थान, भोपाल
कंसलटेंट आई.टी. सुश्री सुष्मिता जैन
राज्य आनंद संस्थान, भोपाल
कार्यक्रम समन्‍वयक हैप्‍पीनेस इण्‍डेक्‍स रिक्‍त
कंसलटेंट रिसर्च रिक्‍त
कार्यक्रम सहायक प्रोग्राम डॉ. कमलेश प्रसाद तिवारी
राज्य आनंद संस्थान, भोपाल
सहायक कंसलटेंट आई.टी. श्री सुधीर कुमार आर्य
राज्य आनंद संस्थान, भोपाल
कार्यक्रम सहायक हैप्‍पीनेस इण्‍डेक्‍स रिक्‍त
अनुसंधान सहायक रिक्‍त